जबलपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पनागर क्षेत्र के परियट अंतर्गत राजवाड़ा ढाबा के पास Saturday को एक हादसा उस समय हुआ जब एक लोडिंग ट्राला पार्क करते समय ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आ गया. घटना के समय ट्राला ड्राइवर वाहन को पार्क करने की कोशिश कर रहा था. जैसे ही बिजली के तारों से संपर्क हुआ, तेज धमाके जैसी आवाज के साथ आग भड़क उठी. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए ड्राइवर ने तत्काल समझदारी दिखाई और ट्राला से कूदकर अपनी जान बचाई.
हालांकि उसकी जान तो बच गई, परंतु ट्राला का अगला हिस्सा पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया और कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी और रेत डालकर आग बुझाने की कोशिश की, साथ ही पनागर पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पानागर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

भारतीय टेस्ट टीम से इस खिलाड़ी को किया गया ड्रॉप, अब रणजी ट्रॉफी में मचा रहा भौकाल, जड़ दिया शतक

आईएमएफ डेटा काफी सकारात्मक और उत्साहजनक, घरेलू खपत के चलते तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था : अर्थशास्त्री

बवासीर की बीमारी को जड़ से ख़त्म कर देगी ये 2` रूपये की चीज़!!

राजेश भुइयां की फिल्म 'रोई रोई बिनाले' ने तोड़े रिकॉर्ड, ज़ुबीन गर्ग का अंतिम प्रदर्शन

India Rice Exports: भारत ने चुन लिए हैं अपने '26'... पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने, 1.8 लाख करोड़ का यह महाप्लान कैसा?




