धमतरी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .पिछले सात वर्षाें से गौ आधारित प्राकृतिक खाद के साथ सुगंधित व औषधीय धान की खेती करने वाले कुरूद ब्लाक के ग्राम हथबंध के युवा किसान थनेन्द्र साहू का राज्य स्तरीय स्तरीय कृषक अलंकरण डा खूबचंद बघेल पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. वह 4.16 हेक्टेयर रकबा में इस धान की खेती करते हैं, जिसमें सुगंधित धान नगरी दूबराज, देवभोग, तुलसी मंजरी जंवाफूल, कबीर भोग शामिल है. वहीं विशेष तौर से विगत सात वर्षो से औषधीय धान-रेड राईस, ब्लैक राईस की खेती कर रहे हैं, जिसकी बाजार में विशेष मांग है. उनके उत्पादित धान का विक्रय राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों में किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के पश्चात पहली बार धमतरी जिले के किसान थनेन्द्र साहू ग्राम हथबंध, विकासखंड कुरूद, जिला धमतरी को राज्य स्तरीय स्तरीय कृषक अलंकरण डा खूबचंद बघेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. वे अपने खेत के मेड़ों पर दलहन, तिलहन फसल भी लेते हैं. विगत वर्षो से गौ आधारित प्राकृतिक खाद जीवामृत, घनजीवामृत एवं कीटनाशक नीमास्त्र, ब्रम्हास्त्र एवं आग्नेयास्त्र घर पर ही तैयार कर स्वयं के द्वारा उपयोग किया जाता है, जिससे खेती में होने वाले कृषि लागत में कमी आती है. पर्यावरण पर दुष्प्रभाव भी कम प्रभाव पड़ता है. जिले के साथ-साथ रायपुर, दुर्ग, बालोद, एवं गरियाबंद जिले के किसान भी सम्पर्क कर इनके जैविक आदानों का उपयोग करते हैं. साथ ही पशुपालन एवं मशरूम उत्पादन के माध्यम से अतिरिक्त आय प्राप्त करते हैं. जैविक उत्पाद को कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के माध्यम से मेला में स्टाल लगाकर विक्रय किया जाता है. मालूम हो कि राज्य एवं राज्य के बाहर आनलाईन चावल एवं धान के बीज भी विक्रय किया जाता है. विगत वर्षो में औषधीय धान की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए फार्म स्कूल का आयोजन भी कृषि विभाग में संचालित आत्मा योजनान्तर्गत किया गया है, जिसमें अन्य 25 कृषकों को भी प्रेरित किया गया. इस कार्य के लिए विकासखंड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर में डा रमन सिंह पूर्व Chief Minister छग शासन द्वारा सम्मानित किया गया. कृषि विभाग अन्तर्गत गांव में थनेन्द्र साहू द्वारा नव युवक कृषक अभिरूचि समूह का निर्माण कर युवा किसानों में प्राकृतिक एवं औषधीय धान की खेती के प्रति जागरूक कर प्राकृतिक एवं औषधीय धान की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

शाहजहांपुर: तेजाब हमले के बाद 28 साल तक युवती ने लड़ी लड़ाई, राज्य-केंद्र से मदद में मिले सिर्फ 5 लाख रुपये

उत्तरकाशी डीएम की साइबर अपराधियों ने बनाई फेसबुक पर फर्जी आईडी

आगरा घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिला` एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…

कर्नाटक गोल्डन चैरियट ट्रेन रूट का होने जा रहा विस्तार, अब मुंबई और औरंगाबाद तक चलेगी लग्जरी रेल, जानिए डीटेल

Market Crash: अगर डॉलर 'जीरो' हो गया तो... महातबाही की दहशत पर एक्सपर्ट ने कह दी बड़ी बात, समझा दिया पूरा सीन




