उत्तरकाशी, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है।
उधर यमुनोत्री धाम के राष्ट्रीय राजमार्ग स्याना चट्टी में झील का जलस्तर बढ़ने से यमुना नदी का मोटर पुल व स्थानीय ग्रामीणों के होटल आदि जलमग्न हो गए हैं। पुलिस ने पुल के जलमग्न होने के बाद यातायात रोक दिया है।
सिंचाई विभाग ने झील से गाद कम करने के तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहें हैं। विभाग ने 5 पोकलेन समेत भारी संख्या में डंफर जेसीबी मशीनें चैनालाईज करने में जुटे हैं।
इधर भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे नालू पाणी, समेत डबराणी में अवरोध है। वहीं यमुनोत्री हाईवे भी जगह जगह बंद पड़ी है। धरासू कल्याणी के पास भी हाईवे बंद है जिससे लोगों को भारी समयों का सामना करना पड़ा रहा है।
लगातार बारिश से नौगांव विकास खंड के ग्राम कण्डाऊ में भू धसाव के कारण आलेन्द्र पुत्र शांति के मकान में दरारे पड़ने से परिजनों में दहशत है, व दूसरे लोगों के घरों में शरण लेने को मजबूर होना पड़ रहा है जबकि नगर पालिका परिषद बड़कोट के वार्ड नंबर 7 में आधा दर्जन से अधिक आवासीय भवनों में गहरी दरारें आ गई हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई ग्रामीण मोटर मार्ग कई दिनों से अवरुद्ध है। जिससे लोगों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़़ रहा है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी व फूल चट्टी के बीच में गत दिनों से कई जगह अवरुद्ध है, जबकि सिलाई बैंड, ओजरी, स्याना चट्टी में भी पिछले कई दिनों से राजमार्ग बार- बार अवरुद्ध होने का सिलसिला जारी है ।
नौगांव विकास खंड के ग्राम कण्डाऊ में भू धंसाव के कारण आलेन्द्र पुत्र शांति के मकान में मोटी मोटी दरारे पड़ने से परिजनों में दहशत ब्याप्त है, तथा दूसरे लोगों के घरों में शरण लेने को मजबूर होना पड़ रहा है!जबकि नगर पालिका परिषद बड़कोट के वार्ड नंबर 7 में आधा दर्जन से अधिक आवासीय भवनों में गहरी दरारें आ गई हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
पीकेएल-12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 39-36 से हराया
रायगढ़ में मराठा समाज ने मनाया जश्न, गूंजे 'एक मराठा, लाख मराठा' के नारे
Hridayapoorvam: Mohanlal की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
भारत-इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम