रांची, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर नए कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
मरांडी ने शुक्रवार को कहा कि Chief Minister हेमंत सोरेन जी, देर से ही सही, लेकिन अंततः उन्होंने हमारे सुझाव पर अमल किया और Jharkhand के दागी, विवादास्पद एवं अपराधी क़िस्म के रिटायर्ड अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफ़ा लेकर उन्हें हटाया. इसके लिये आपको धन्यवाद.
उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि इन्हें आपने बाहर का रास्ता दिखाया वरना आगे आपको और Jharkhand के लोगों को क्या-क्या देखने सुनने और झेलने पड़ते.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के रूप में हमने न सिर्फ़ आपकी सरकार की अवैध नियुक्तियों और मनमानी पर सवाल उठाए, बल्कि यह भी स्पष्ट कहा था कि राज्य के डीजीपी पद पर बैठे अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पूरी तरह असंवैधानिक और अवैध है. हमने बार-बार आपको आगाह किया कि इस पर शीघ्र कार्रवाई करें. अब जाकर आपकी नींद टूटी और आपने मजबूरन अनुराग गुप्ता से इस्तीफ़ा मांग ही लिया.
उन्होंने कहा कि अब आप एक और मुफ़्त सलाह मान लीजिए,आपकी सरकार की नीति तो शुरू से ही रही है . जितना बड़ा दुराचारी, उतना बड़ा पदाधिकारी. तो उसी परंपरा को बनाए रखते हुए, अनुराग गुप्ता को किसी और “सम्मानित” पद से तुरंत नवाज़ दीजिए. इससे आप दोनों के हित भी सुरक्षित रहेंगे और आपके बीच के सारे “राज़ भी राज़” ही बने रहेंगे.
क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आदतन ये व्यक्ति “घर का भेदी-लंका ढ़ाहे” के तर्ज़ पर आपकी लंका में आग लगाने का काम शुरू कर दे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

ग्वालियर का सर्वांगीर्ण विकास ही हमारा लक्ष्य: ऊजा मंत्री तोमर

मप्रः समाधान योजना में लगेंगे 400 से ज्यादा शिविर

दमोहः पांच प्रकरणों में आरोपियों पर 11 हजार 500 इनाम घोषित

जबलपुरः कॉपी का बंडल गुमने के कारण घोषित नहीं हुआ रिजल्ट, विद्यार्थी परिषद आक्रोशित

अशोकनगर: वंदेमातरम की वर्षगांठ पर स्वदेशी अपनाने का दिलाया संकल्प




