सिरोही. पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने पिंडवाड़ा थाने की सफाई व्यवस्था और मुकदमों की पेंडेंसी पर असंतोष जताते हुए थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत को लाइन हाजिर कर दिया है.
sunday को उदयपुर से जोधपुर जाते समय डीजीपी शर्मा ने पिंडवाड़ा थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मालखाने और थाने परिसर की स्थिति देखी और मुकदमों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की. निरीक्षण में पेंडेंसी सामने आने पर डीजीपी ने नाराजगी जताई और सीआई राजावत को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया.
राजावत की जगह मोरस चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह को कार्यभार सौंपा गया है. सिरोही एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि डीजीपी शर्मा ने थाने का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
You may also like
झीलों और नदियों में अवैध मछली शिकार पर रोक, राजस्थान सरकार ने तय किया इतना भारी जुर्माना
ठाकुरद्वारा कोचिंग एसोसिएशन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, भेजे 51 हजार रुपये!
जीएसटी रिफाॅर्म से आमजन को मिलेगी राहत, आवश्यक वस्तुओं के घटेंगे दाम : प्रतिभा शुक्ला
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब` एक दिन में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
W,W,W: Shaheen Afridi ने रचा इतिहास, अबू धाबी में श्रीलंका के 3 विकेट चटकाकर बनाया ये खास रिकॉर्ड