फतेहपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में विवादित स्थल के मामले को भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा न्यायालय में दाखिल करने का निर्णय लिया गया है। मंंगलवार को उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने दी।
सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर रेडय्या में सैकड़ों वर्ष पुराना एक मकबरा स्थित है। जिसके बारे में हिन्दू संगठनों ने ठाकुरजी मंदिर होने का दावा किया है कि वर्ष 2012 से पहले इस स्थल पर ठाकुरजी मंदिर था। इससे पहले यह भूमि अभिलेख में रामनरेश सिंह के नाम दर्ज थी, जहां हिंदू पूजा करते थे। हिंदुओं की भूमि पर मुस्लिम धार्मिक स्थल कैसे बन सकता है। इमारत में कमल के फूल और त्रिशूल के निशान बने हैं, जो केवल हिंदू धार्मिक स्थलों में पाए जाते हैं। इमारत में घंटा बांधने के लिए जंजीर लगी है, जो मुस्लिम धार्मिक स्थलों में नहीं होती, आदि मंदिर होने के प्रमाण को लेकर भाजपा अदालत में रिट के जरिये स्वामित्व का दावा करेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ हिंदू संगठनों के अन्य पदाधिकारियों ने मकबरा को ठाकुर जी मंदिर बताकर विगत 11 अगस्त को लोगों से पूजा-अर्चना करने की अपील की थी। जिसके बाद हजारों की संख्या में भाजपाइयों के साथ हिंदू संगठन के लोग डाक बंगले के सामने स्थित कर्पूरी ठाकुर चौराहे पर एकत्रित होकर विवादित स्थल पर सुरक्षा के लिए लगी बेरीकेटिंग को तोड़कर मकबरे में दाखिल हुए और तोड़फोड़ कर भगवा झंडा लहरा दिया था। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने हालात को किसी तरह नियंत्रण करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया था।
अब इस विववादित स्थल को भाजपा व हिंदू संगठनों द्वारा ठाकुर जी मंदिर बताते हुए इस स्थल पर मालिकाना हक के लिए न्यायालय में याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष ने इस मामले की जिम्मेदारी भाजपा के विधि प्रकोष्ठ को सौंपी है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस विवादित स्थल में प्राचीन ठाकुरजी मंदिर था। सबूत के तौर पर इस ऐतिहासिक मंदिर के दस्तावेज एकत्रित किये जा रहे हैं। सप्ताह के अंत तक भाजपा का विधि प्रकोष्ठ इस मामले की याचिका न्यायालय में दाखिल करेगा।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
सिवनीः पेंच पार्क के हाथियों के लिये रेजूविनेशन कैम्प का शुभारंभ
डिप्टी स्पीकर के खिलाफ महाभियोग लगाने के सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रयास को लगा झटका, पीछे हटी सरकार
यूएस ओपन : गत विजेता एरानी-वावासोरी ने मिक्स्ड डबल्स में रायबाकिना-फ्रिट्ज को हराया
यूपी के मुख्य सचिव एसपी गोयल अचानक छुट्टी पर गए, जानिए किस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी
Maharashtra News: 10 कंपनियों के साथ किए 42,892 करोड़ रुपये का निवेश करार, राज्य सरकार का दावा, पैदा होंगी 25,892 नई नौकरियां