रायपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 18 अगस्त 2025 से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही थी। इससे पूर्व 13 अगस्त 2025 को आयोजित कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्तुत 10 मांगों में से 5 मांगों पर सहमति व्यक्त कर आवश्यक आदेश जारी किए जा चुके थे, जबकि शेष मांगों पर शासन स्तर पर विचार-विमर्श जारी था।
हड़ताल के दौरान विभिन्न स्तरों से बार-बार नोटिस जारी कर कर्मचारियों को कार्य पर लौटने के लिए कहा गया। इसके बावजूद भी अधिकारी एवं कर्मचारी काम पर नहीं लौटे, जिससे अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुईं और मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि सचिव, स्वास्थ्य विभाग अमित कटारिया ने 29 अगस्त को एक आदेश जारी कर सभी को काम पर वापस लौटने के निर्देश दिए थे। आदेश का पालन न करने की स्थिति में उन्हें सेवा से पृथक किए जाने का उल्लेख भी आदेश में निहित था। इसके बाद भी काम पर वापस नहीं लौटना आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है।
शासन का स्पष्ट मत है कि जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही या बाधा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। लोकहित को दरकिनार कर की गई यह हड़ताल नियम विरुद्ध आचरण की श्रेणी में आती है और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को प्रभावित करने वाली रही है।
फलस्वरूप, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार काे आंदोलनरत 25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही, शेष प्रकरणों पर भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
रसोई गैस सिलेंडर लेने का नियम बदला, NFSA और उज्ज्वला उपभोक्ताओं के लिए OTP वेरिफिकेशन जरूरी
आलू की 'माँ' है टमाटर, वैज्ञानिकों का दावा 90 लाख साल पुराना है ये रिश्ता
Health Tips : बादाम-अखरोट तो सब भिगोते हैं, पर कितनी देर? जानें हर ड्राई फ्रूट को भिगोने का सही तरीका और समय
पीएम मोदी को दोस्त बताया और ईयू से 100% टैरिफ़ लगाने की अपील भी, ट्रंप भारत पर नरम हैं या 'गर्म'?
Hardik Pandya के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं Bhuvneshwar Kumar का ये T20I महारिकॉर्ड