मंडी, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वदेशी जागरण मंच और स्वदेशी शोध संस्थान विमर्श की प्रांत प्रमुख प्रो. अनुपमा सिंह ने बताया कि स्थानीय व्यापारियों के अधिकारों और पारंपरिक व्यवसाय की रक्षा के लिए 11 अगस्त को मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर विशाल जन आंदोलन शंखनाद आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी विदेशी ई–कॉमर्स कंपनियों की नीतियों और बाजार में बढ़ती घुसपैठ से छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों का अस्तित्व खतरे में है। इन नीतियों का सीधा असर पारंपरिक बाजार, दुकानदारों और रोजगार पर पड़ रहा है।
प्रो. अनुपमा ने बताया कि इस आंदोलन के समर्थन में अब तक 10 से अधिक व्यापार मंडल जुड़ चुके हैं, जिनमें मंडी, कोटली, जोगिंदर नगर, सुंदर नगर, नेरचौक, बग्गी, रत्ती, गोहर और पनारसा व्यापार मंडल प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि 11 अगस्त सोमवार को सुबह 10:30 बजे जिला भर के व्यापार मंडल प्रतिनिधि सेरी मंच पर एकत्रित होकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों की स्थानीय बाजारों में घुसपैठ के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसी मौके पर आगामी संघर्ष की रणनीति भी तय की जाएगी।
व्यापारियों से आह्वान किया गया है कि वे एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें और इस संघर्ष को जनता तक पहुंचाने में सहयोग दें।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
धनबाद में प्रेमी युगल ने जहर खाकर शादी की, परिवार ने किया समर्थन
महिलाओं की भावनात्मक प्रतिक्रियाओं पर गर्दन के स्पर्श का प्रभाव
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंदू समुदाय को नुकसान पहुंचाने की साजिश का खुलासा
अमेरिका में 'फर्जी जॉब' ने OPT स्टूडेंट्स को फंसाया, अब छोड़ना पड़ सकता है देश!
किन्नरों को दान में न दें ये चीजें, जानें क्यों