Next Story
Newszop

Cricket News : सर्जरी नहीं… क्रिस वोक्स ने चुना ये अनोखा तरीका, एशेज में करेंगे कमाल?

Send Push

Cricket News : इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है! इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज 2025-26 सीरीज से पहले वोक्स अपने कंधे की चोट को लेकर सुर्खियों में हैं। भारत के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी। अब सवाल यह है कि क्या वो सर्जरी करवाएंगे या रिहैबिलिटेशन के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे?

चोट का स्कैन हुआ, फैसला बाकी

36 साल के इस धाकड़ गेंदबाज का कंधे का स्कैन हो चुका है और अब वह स्कैन के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। वोक्स को उम्मीद है कि आठ हफ्ते का रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम उन्हें 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट कर देगा। लेकिन अगर चोट गंभीर निकली तो क्या होगा? यह सवाल हर क्रिकेट फैन के मन में घूम रहा है।

वोक्स का बयान: ‘जोखिम लेने को तैयार हूं’

वोक्स ने बीबीसी स्पोर्ट से बातचीत में अपनी चोट और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मैं स्कैन के नतीजों का इंतजार कर रहा हूं ताकि यह समझ सकूं कि चोट कितनी गंभीर है। मेरे सामने दो रास्ते हैं- सर्जरी या रिहैबिलिटेशन। मुझे लगता है कि यह चोट भविष्य में फिर से परेशान कर सकती है, लेकिन मैं इसे एक जोखिम के तौर पर देखता हूं जिसे मैं लेने को तैयार हूं।”

सर्जरी या रिहैबिलिटेशन: समय की रेस

वोक्स ने आगे बताया कि फिजियो और विशेषज्ञों से बातचीत के बाद उन्हें पता चला है कि सर्जरी के बाद ठीक होने में करीब तीन से चार महीने का समय लग सकता है। यह समय एशेज सीरीज के लिए काफी टाइट है। वहीं, रिहैबिलिटेशन में सिर्फ आठ हफ्ते लगेंगे, जो उनके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। वोक्स ने कहा, “एशेज और ऑस्ट्रेलिया का दौरा बहुत खास है। रिहैबिलिटेशन एक रास्ता हो सकता है, लेकिन मैं कोई भी फैसला स्कैन की रिपोर्ट देखने के बाद ही लूंगा।”

क्रिस वोक्स की फिटनेस और उनके फैसले पर अब हर किसी की नजर है। क्या वह समय रहते फिट होकर इंग्लैंड की गेंदबाजी की कमान संभाल पाएंगे? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा!

Loving Newspoint? Download the app now