Cricket News : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट फैंस के लिए एक सनसनीखेज खुलासा किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस के साथ हुई एक खास मुलाकात का जिक्र किया। आकाश ने बताया कि हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दौरान वह वकार के साथ कार में सफर कर रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच क्रिकेट की दुनिया के कुछ बड़े नामों पर चर्चा हुई। आकाश ने खुलासा किया कि वकार ने वसीम अकरम को विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा सम्मानित गेंदबाज बताया, क्योंकि उनके पास गेंदबाजी में जबरदस्त वेरिएशन थे और वे इन पर पूरी तरह काबू रखते थे।
बुमराह को लेकर वकार का चौंकाने वाला बयानबातचीत के दौरान आकाश ने वकार से कहा, “जसप्रीत बुमराह तो दाएं हाथ के वसीम अकरम जैसे लगते हैं।” इस पर वकार ने जवाब दिया, “नहीं यार, ये तो हम सबसे भी बेहतर है! इतनी कम उम्र में हमारी तो ऐसी सोच भी नहीं थी। बुमराह की स्किल और उनकी सोच दोनों ही गजब की हैं।” वकार का ये बयान सुनकर हर क्रिकेट फैन का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। वकार जैसे दिग्गज गेंदबाज का बुमराह की तारीफ करना साबित करता है कि भारतीय तेज गेंदबाज की प्रतिभा अब विश्व स्तर पर चर्चा का विषय बन चुकी है।
बुमराह का नहीं कोई जवाबआज के समय में जसप्रीत बुमराह का कोई सानी नहीं है। वे दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार हैं। खबर लिखे जाने तक बुमराह ने भारत के लिए 207 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 248 पारियों में 457 विकेट अपने नाम किए हैं। वे भारतीय क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 48 मैचों की 91 पारियों में 19.82 की शानदार औसत से 219 विकेट लिए। वनडे में 89 मैचों की 88 पारियों में 23.55 की औसत से 149 विकेट और टी20 में 70 मैचों की 69 पारियों में 17.74 की औसत से 89 विकेट चटकाए हैं।
बुमराह की गेंदबाजी का जलवाजसप्रीत बुमराह इस समय अपने करियर के शानदार फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे पर उनकी घातक गेंदबाजी ने हर किसी को हैरान कर दिया। हालांकि, इस दौरान उन्हें चोटों का भी सामना करना पड़ा। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब अपने इस स्टार गेंदबाज को अहम मुकाबलों के लिए ही मैदान पर उतारता है, ताकि उनके करियर को लंबा और सुरक्षित रखा जा सके। बुमराह की गेंदबाजी का जादू न केवल भारतीय फैंस बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को दीवाना बना रहा है।
You may also like
क्या 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा? ICC के पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की दिलचस्पी
अलास्का के बाद रूस में हो सकती है पुतिन-ट्रंप की अगली बैठक
सोना इस हफ्ते 2,600 रुपए से अधिक महंगा हुआ, चांदी 1.14 लाख रुपए के पार
आयकर विभाग ने जारी की ITR-5 एक्सेल यूटिलिटी, AY 2024-25 के लिए फाइलिंग हुई आसान
तीजन बाई: पंडवानी के शिखर पर पहुंचने वाली पहली गायिका को क्या-क्या सहना पड़ा