अगली ख़बर
Newszop

नोएडा में जिम में हंगामा: महिलाओं ने की बाल खींच-खींचकर मारपीट, वीडियो देख लोग ले रहे मजे

Send Push

आपने जिम में लड़कों को तो आपस में भिड़ते देखा होगा, लेकिन अब नोएडा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें महिलाएं जिम की मशीन के लिए आपस में भिड़ गईं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में कुछ महिलाएं जिम में वर्कआउट के दौरान एक-दूसरे से उलझ पड़ती हैं और फिर शुरू हो जाती है बाल खींचने और मारपीट की जंग। जिम का माहौल देखते-देखते कुश्ती के अखाड़े में बदल गया। ये पूरा नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो नोएडा के किसी जिम का है।

जिम में महिलाओं की जबरदस्त लड़ाई

ये सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘Ghar Ke Kalesh’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मशीन पर एक्सरसाइज करने को लेकर दो महिलाओं के बीच पहले तीखी बहस होती है। बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर देती हैं। इस दौरान वहां मौजूद अन्य महिलाएं भी इस हंगामे में शामिल हो जाती हैं। लड़ाई इतनी जोरदार थी कि जिम का माहौल पूरी तरह गरमा गया। हैरानी की बात ये है कि वहां कोई भी इस झगड़े को रोकने के लिए आगे नहीं आया।

यूजर्स के बीच हंसी का पिटारा बना वीडियो

इस वायरल वीडियो का सही समय और जगह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसे 29 सितंबर को एक्स पर अपलोड किया गया। अब तक इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “लड़कियों की जूता-जूती देखने में तो मजा आ रहा है भाई!” दूसरा यूजर बोला, “जिम करने की क्या जरूरत, ऐसी मारपीट से ही सारी कैलोरी बर्न हो जाएगी।” तीसरे ने चटखारे लेते हुए कहा, “ब्लैक टीशर्ट वाली को देखकर ही पंगा नहीं लेना चाहिए था।” इस वीडियो ने नेटिजन्स को खूब गुदगुदाया है और लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें