आपने जिम में लड़कों को तो आपस में भिड़ते देखा होगा, लेकिन अब नोएडा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें महिलाएं जिम की मशीन के लिए आपस में भिड़ गईं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में कुछ महिलाएं जिम में वर्कआउट के दौरान एक-दूसरे से उलझ पड़ती हैं और फिर शुरू हो जाती है बाल खींचने और मारपीट की जंग। जिम का माहौल देखते-देखते कुश्ती के अखाड़े में बदल गया। ये पूरा नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो नोएडा के किसी जिम का है।
जिम में महिलाओं की जबरदस्त लड़ाईये सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘Ghar Ke Kalesh’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मशीन पर एक्सरसाइज करने को लेकर दो महिलाओं के बीच पहले तीखी बहस होती है। बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर देती हैं। इस दौरान वहां मौजूद अन्य महिलाएं भी इस हंगामे में शामिल हो जाती हैं। लड़ाई इतनी जोरदार थी कि जिम का माहौल पूरी तरह गरमा गया। हैरानी की बात ये है कि वहां कोई भी इस झगड़े को रोकने के लिए आगे नहीं आया।
यूजर्स के बीच हंसी का पिटारा बना वीडियोइस वायरल वीडियो का सही समय और जगह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसे 29 सितंबर को एक्स पर अपलोड किया गया। अब तक इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “लड़कियों की जूता-जूती देखने में तो मजा आ रहा है भाई!” दूसरा यूजर बोला, “जिम करने की क्या जरूरत, ऐसी मारपीट से ही सारी कैलोरी बर्न हो जाएगी।” तीसरे ने चटखारे लेते हुए कहा, “ब्लैक टीशर्ट वाली को देखकर ही पंगा नहीं लेना चाहिए था।” इस वीडियो ने नेटिजन्स को खूब गुदगुदाया है और लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
Kalesh b/w Females over using Smith machine for doing squats, Female only gym in Noida UP. pic.twitter.com/R3WDFZBqUc
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 29, 2025
You may also like
उत्तर प्रदेश में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की साजिश रची
पति ने पत्नी की प्रेमी से कराई शादी, वीडियो हुआ वायरल
अशोकनगर: गौशालाओं में भूसे-पानी व्यवस्था के निर्देश, जानकारी न देने पर उपसंचालक को नोटिस
केरल में दंपति ने प्रेमियों को दी खौफनाक सजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर में न्यूड पार्टी विवाद: कांग्रेस ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग