बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने हाल ही में ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से शादी रचाई है। दोनों के अलग-अलग धर्मों से होने की वजह से सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और नकारात्मक कमेंट्स कर रहे हैं। लेकिन सारा ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया और ट्रोलर्स को भी साफ-साफ मैसेज दे डाला।
प्यार ही सिखाता है हमारा धर्मसारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आप सभी का शुक्रिया और सबको प्यार, प्यार और सिर्फ प्यार।” वीडियो में सारा ने कहा, “मैं और कृष अलग-अलग संस्कृतियों से हैं, लेकिन हमारा मानना है कि हमारे धर्म हमें प्यार करना सिखाते हैं। हमारे परिवारों ने हमें सबसे पहले हर इंसान का सम्मान करना और किसी को ठेस न पहुंचाना सिखाया है। मैं अपने सभी शुभचिंतकों की शुक्रियादा हूं, जिन्होंने हमें प्यार और सपोर्ट दिया।”
“हमें किसी के अप्रूवल की जरूरत नहीं”सारा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, “कुछ लोग नकारात्मक बातें कर रहे हैं, उनके लिए भी मेरा मैसेज है। प्लीज समझिए, कोई भी धर्म यह नहीं सिखाता कि किसी दूसरे धर्म या आस्था का अपमान करो या उसे नीचा दिखाओ। हमने शादी की है और इसे अपने चाहने वालों के साथ खुशी से शेयर कर रहे हैं। हमें किसी के अप्रूवल की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे परिवारों और कानून का अप्रूवल हमें पहले ही मिल चुका है।”
दोनों धर्मों का करेंगे सम्मानसारा ने आगे कहा, “मेरे भगवान के साथ मेरा रिश्ता सिर्फ मेरा है। मेरे भगवान ने मुझे सिर्फ प्यार करना सिखाया है, और मैं वही करूंगी। कोई भी धर्म आपको बुरे शब्द बोलना या दूसरों की जिंदगी में दखल देना नहीं सिखाता।” सारा ने यह भी बताया कि वह और कृष दोनों धर्मों का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा, “हमने पहाड़ी रीति-रिवाज से फेरे लिए और निकाह भी किया, ताकि दोनों धर्मों का सम्मान हो।”
सारा और कृष की उम्र का अंतरसारा खान पहले ‘बिग बॉस 4’ में अली मर्चेंट से शादी कर चुकी हैं, लेकिन वह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली। अब उन्होंने कृष पाठक से शादी की है। सारा की उम्र 36 साल है, जबकि कृष करीब 32 साल के हैं। यानी सारा, कृष से 4 साल बड़ी हैं।
You may also like
दिल्ली टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 173 रन की नाबाद पारी से किया यह कारनामा
प्रशांत किशोर से मिलने पहुंची ज्योति सिंह, कहा- टिकट नहीं, महिलाओं के हक…
निफ्टी 50 के इस स्टॉक में चार दिन की चांदनी के बाद फिर गिरावट, कंपनी का प्रॉफिट बढ़ने के बाद भी बिकवाली क्यों हो रही है?
कान में कनखजूरा घुस जाए तो क्या करें?` योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने बताया इस एक काम को करने पर तुरंत आ जाएगा बाहर
दिल्ली : हत्या के प्रयास के मामले में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद