Cricket News : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उस खिलाड़ी के बारे में खुलकर बात की है, जिसकी बल्लेबाजी देखकर उन्हें वीरेंद्र सहवाग की याद आ जाती है। क्लार्क ने अपने यूट्यूब चैनल पर चैट करते हुए इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की। उनके मुताबिक, भारत के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनकी स्टाइल सहवाग से मिलती-जुलती है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के रिव्यू में क्लार्क ने जायसवाल की खूब सराहना की। बता दें कि इस मैच की दूसरी पारी में जायसवाल ने 118 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का बड़ा टारगेट दिया था।
माइकल क्लार्क ने पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में जायसवाल की बल्लेबाजी पर कहा, “अद्भुत… बिल्कुल शानदार। मुझे नहीं लगता कि पहले दिन पिच देखने के बाद किसी ने सोचा होगा कि मैच पांच दिन तक चलेगा। मुझे लगता है कि पहली पारी में दोनों टीमें एक अच्छा स्कोर बनाने के लिए जूझ रही थीं। पहली पारी में बल्लेबाजी की हालत काफी मुश्किल थी।”
सहवाग की तरह है जायसवाल की बल्लेबाजीक्लार्क ने आगे कहा, “पहली पारी में विकेट काफी हरी थी और फिर दूसरी पारी में भारत का 396 रन तक पहुंचना मैच को पलटने वाला कमाल था। हां, दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो गई, पिच बेहतर हुई, गेंद सपाट आने लगी, सूरज निकला, जिससे मदद मिली। लेकिन जायसवाल जिस तरह खेलते हैं, वो कमाल है। मुझे लगता है कि अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला और उनका करियर वैसा ही रहा जैसा हम उम्मीद करते हैं, तो वो एक सुपरस्टार बनेंगे जो क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल करेंगे। उनकी बल्लेबाजी मुझे सहवाग जैसी लगती है।”
क्लार्क ने आगे बताया, “जब सहवाग मैदान पर होते थे, तो उन्हें रोकना नामुमकिन था। अब जायसवाल की बल्लेबाजी में भी वैसी ही चमक दिखती है। मुझे लगता है कि वो एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, बेहद टैलेंटेड।”
भविष्य में खेलेंगे कई धमाकेदार पारियांजायसवाल के बारे में क्लार्क ने कहा, “मुझे लगता है कि वो टॉप ऑर्डर में रिस्की बल्लेबाजी करते हैं, जो टीम की बैटिंग स्टाइल को डिफाइन करती है। इसलिए मानना पड़ेगा कि भविष्य में वो कुछ ऐसी पारियां खेलेंगे, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे और कहेंगे, क्या सुपरस्टार है ये! जायसवाल क्या कमाल का खिलाड़ी है, जैसा कि उन्होंने दूसरी पारी में किया—164 गेंदों पर 118 रन। वो या तो बहुत अच्छा खेलते हैं या बहुत बुरा, लेकिन वो ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें आप अपनी टीम में जरूर चाहते हैं। जिस तरह वो खेलते हैं, वो भारतीय बैटिंग के लिए एक रिदम सेट करते हैं।”
You may also like
स्वाद और गंध गायब? हो सकता है इस ज़रूरी मिनरल की कमी
तुलसी की चार पत्तियां बनेंगी सेहत की ढाल, मौसमी बीमारियां होंगी गायब
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के छह विमान गिराए गए थे: भारतीय वायु सेना चीफ़
गुनगुने पानी में 1 चम्मच घी मिलाएं और पीएं, देखें कैसे बीमारियां दूर भागेंगी!
Former US NSA John Bolton Criticized Tariffs On India : भारत पर 50 फीसदी टैरिफ की अमेरिका के पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन ने की आलोचना