स्विटजरलैंड में एनजीओ चलाने वाली डॉ. रोहिणी घावरी ने नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। हाल ही में रोहिणी ने चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगाया था और आत्महत्या की धमकी दी थी। अब उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को रोहिणी ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने चंद्रशेखर को खुली चुनौती दी। उन्होंने एक फोटो के साथ लिखा, “मर्दों वाली लड़ाई लड़, कायर! गृहमंत्री के पीछे मत छुप। और सुन, मैं इतनी जल्दी मरने वाली नहीं, तुझे मार के मरूंगी।”
फोटो में छिपा राज़रोहिणी ने जिस फोटो को शेयर किया, उसमें चंद्रशेखर आजाद के साथ एक महिला नजर आ रही है। लेकिन इस महिला के चेहरे को इमोजी से ढक दिया गया है, जिससे उनकी पहचान छिपाई गई है। रोहिणी ने अपने पोस्ट में तंज कसते हुए लिखा, “नौटंकीबाज! मुझसे स्विटजरलैंड से दारू की बोतलें मंगवाता था। अब समाज से क्या छुपा रहा है?” इस पोस्ट में रोहिणी ने न सिर्फ चंद्रशेखर को निशाना बनाया, बल्कि बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह के एक्स हैंडल को भी टैग किया।
बीजेपी और अमित शाह पर सवालरोहिणी ने अपने पोस्ट में बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह से सीधा सवाल किया, “आप लोग इसे क्यों बचा रहे हो? ये ऐसा क्या दे रहा है?” उनके इस सवाल ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लोग इस विवाद पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रोहिणी के इन आरोपों ने न सिर्फ चंद्रशेखर आजाद को कटघरे में खड़ा किया है, बल्कि बीजेपी और अमित शाह की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।
क्या है पूरा मामला?मर्दो वाली लड़ाई लड़ कायर गृहमंत्री के पीछे मत छुप समझा !
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) September 26, 2025
और सुन इतनी जल्दी नहीं मरूँगी तुझे मार के मरूँगी !!
नौटंकीबाज़ मुझ से दारू की बॉटल्स स्विट्ज़रलैंड से मंगाता था बता समाज को छुपा क्यों रहा है !! @BJP4India @AmitShah क्यों बचा रहे हो इसको ऐसा क्या दे रहा है यह ?
इस… pic.twitter.com/rfkAy9Od0j
रोहिणी घावरी, जो स्विटजरलैंड में एक एनजीओ चलाती हैं और पीएचडी स्कॉलर हैं, ने चंद्रशेखर आजाद पर पहले भी गंभीर आरोप लगाए थे। उनके मुताबिक, चंद्रशेखर ने उनका यौन उत्पीड़न किया, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या की धमकी दी थी। अब उनकी नई पोस्ट ने इस विवाद को और हवा दे दी है। लोग इस मामले में सच्चाई जानने के लिए उत्सुक हैं, और सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से वायरल हो रहा है।
You may also like
बीएसएफ स्कूल के विद्यार्थियों का आईआईटी जम्मू का प्रेरणादायक दौरा
IND vs PAK:140 करोड़ की थम गयी थी साँसे, तभी चट्टान बनकर खड़े रहे तिलक, गंभीर के इस सन्देश से पाकिस्तान को लगाया सिंदूर, बनाया चैंपियंन
डोगरी कविता संग्रह सड़क का लोकार्पण, कवयित्री संतोष खजूरिया को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Tilak Varma पाकिस्तान को पस्त कर के विराट रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल, धोनी को भी छोड़ दिया पीछे
Ind Vs Pak Memes: पाकिस्तान की एशिया कप हार के बाद हरीश रउफ पर वायरल हुए मीम्स, बुमराह ने मैदान पर ही दिया करारा जवाब