नवमी तिथि प्रारम्भ- 03 जून 2025 को रात्रि 09:56 बजे से शुरू।
नवमी तिथि समाप्त- 04 जून 2025 को रात्रि 11:54 बजे तक।
पूजा के मुहूर्त:
सुबह: प्रात: 04:02 से 08:51 के बीच।
दोपहर: सुबह 10:35 से 12:20 के बीच।
शाम: संध्या 07:15 से 08:17 के बीच।
क्या कहते हैं इस दिन माहेश्वरी समाज के लोग:
इस दिन को माहेश्वरी समाज में माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिन के रुप में मनाते हैं और इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है तथा चल समारोह निकाला जाता है। शिवजी के भक्त इस दिन महेश वन्दना का गायन करते हैं। इसी के साथ ही शिव मन्दिरों में भगवान महेशजी की महाआरती का आयोजन किया जाता है।
महेश नवमी की पौराणिक कथा:
समाज की कथा के अनुसार युधिष्ठिर सम्वत 9 ज्येष्ठ शुक्ल नवमी के दिन भगवान महेश तथा माता पार्वती ने ऋषियों के श्राप के कारण पत्थर में परिवर्तित हो चुके 72 क्षत्रियों को शाप से मुक्त कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि आज से तुम्हारे वंशपर हमारी छाप रहेगी, अर्थात तुम माहेश्वरी नाम से जाने जाओगे। इस तरह से माहेश्वरी समाज का जन्म हुआ। इसीलिए भगवान महेश एवं माता पार्वती को ही माहेश्वरी समाज का संस्थापक माना जाता है।
You may also like
हर्षित राणा पर शुरू हुआ बवाल, गौतम गंभीर को चुभ जाएगा रविचंद्रन अश्विन का ये सवाल!
रायबरेली दलित हत्या प्रकरण : मामले में शामिल दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस बोली- सभी के खिलाफ होगी कार्रवाई
2050 तक दुनिया के 40 फीसदी बच्चों को लगेगा चश्मा, जरूरत से ज्यादा स्क्रीन टाइम बड़ी वजह
हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या दलित शोषण का नतीजा : टीकाराम जूली
नाभि है शरीर की सीक्रेट पावर बटन, जानिए कैसे करें इसकी देखभाल