Next Story
Newszop

बड़े मंगल पर जानिए हनुमानजी को चोला चढ़ाने की विधि और चमत्कारिक लाभ

Send Push

image

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 13 मई को है यानी कि ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज मनाया जा रहा है। बड़े मंगल, जो कि ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवारों को मनाया जाता है, यह हनुमान जी की आराधना का विशेष दिन होने के कारण इसका बहुत अधिक महत्व है। इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना एक महत्वपूर्ण और फलदायी उपाय माना जाता है।ALSO READ:

यदि आप चोला चढ़ाने से पहले एक बार संकल्प जरूर लें, कि 'हे हनुमान जी, मैं आपकी कृपा से अमुक कार्य सिद्धि हेतु चोला चढ़ा रहा/रही हूं।' (इसमें अमूक के स्थान पर अपनी मनोकामना कहें।) आइए यहां जानते हैं बड़ा मंगल के दिन श्री बजरंगबली को चोला चढ़ाने की खास विधि और उससे प्राप्त होने वाले लाभ...

आइए यहां हनुमान जी को चोला चढ़ाने की सामग्री के बारे में भी जान लेते हैं...

- चमेली का तेल

- सिंदूर

- नया लाल वस्त्र (चोला)

- तुलसी दल

- गुलाब फूल

- मौली (कलावा)

- नारियल

- मिठाई (लड्डू या बूंदी का प्रसाद)

- दीपक और अगरबत्ती

हनुमान जी को चोला चढ़ाने की विधि:ALSO READ:

1. 1 ज्येष्ठ माह के हर बड़ा मंगल के दिन प्रातःकाल स्नान करके स्वच्छ लाल या पीले वस्त्र धारण करें।

2. 2 हनुमान जी के मंदिर जाएं। यदि संभव नहीं हैं तो घर में ही पूजा करें।

3. 3 यदि घर में विग्रह या मूर्ति है तो सबसे पहले मंदिर वाले स्थान तथा हनुमान जी की मूर्ति की साफ-सफाई करें।

4. 4 फिर चमेली का तेल और सिंदूर मिलाकर हनुमान जी के शरीर पर लगाएं, बता दें कि इस क्रिया को ही चोला चढ़ाना कहते हैं।

5. 5 तत्पश्चात नया लाल वस्त्र हनुमान जी को अर्पित करें।

6. 6 गुलाब के फूल, मौली और नारियल अर्पित करें।

7. 7 दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें।

8. 8 अंत में मिठाई का भोग लगाकर प्रसाद रूप में वितरण करें।

आइए अब यहां जानते हैं हनुमान जी को चोला चढ़ाने के चमत्कारिक लाभ क्या-क्या प्राप्त होते हैं।

1. 1 ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने भय, रोग, संकट और बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

2. 2 नजर दोष और तंत्र-मंत्र से सुरक्षा प्राप्त होती है।

3. 3 इससे कर्ज से छुटकारा और आर्थिक संकट दूर होते हैं।

4. 4 कार्य में सफलता और मनोकामना पूर्ति होती है।

5. 5 शनि दोष या साढ़ेसाती से राहत मिलती है।

6. 6 कोर्ट-कचहरी या शत्रु बाधा में विजय मिलती है।

7. 7 मानसिक शांति और आत्मबल में वृद्धि होती है।

अत: इस तरह ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले हर मंगलवार के दिन विशेष तौर पर हनुमान जी का पूजन करने से उपरोक्त 7 खास लाभ प्राप्त होते हैं। इस तरह शुद्ध मन, निष्ठा और श्रद्धा से करें यदि आप हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं तो इसके परिणाम चमत्कारिक होते हैं।ALSO READ:

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ:

Loving Newspoint? Download the app now