Next Story
Newszop

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दरोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

Send Push

image

Meerut UP News : मेरठ में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकने पहुंचे हिन्दू स्वाभिमान परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए चूड़ियां दिखाईं। आज मेरठ कमिश्नरी पर प्रदर्शनकारियों ने वक्फ कानून संशोधन को लेकर हुई हिंसा के विरोध में वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकने का प्रयास किया तो वहां मौजूद पुलिस ने उनसे पुतला छीना। पुतला छीनने से नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। उसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस से अभद्रता करते हुए एक दरोगा की हवा में टोपी उछाल दी। वहीं हिन्दू संगठन की कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चूड़ी दी, जिसके चलते मामला गरमा गया।

वक्फ कानून संशोधन बिल को लेकर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के विरोध में हिन्दू स्वाभिमान परिषद के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकने और प्रदर्शन करने कमिश्नरी चौराहे पर इकठ्ठा हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही पुतला फूंकने की कोशिश की तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे पुतला छीन लिया। जिस पर कार्यकर्ता भड़क गए। पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलकर सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे, पुलिस को जिहादी से मिला हुआ बता दिया।

image


इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल कूच का आह्वान कर दिया, इतना ही नहीं इसी बीच पुलिस से उलझते हुए एक प्रदर्शनकारी ने दरोगा के साथ अभद्रता करते हुए उसकी टोपी हवा में उछाल दी और महिलाओं ने पुलिस को चूड़ियां दिखाईं। इस स्थिति को संभालने के लिए पुलिस-प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और हिन्दूवादी संगठन के लोगों को समझाया कि वह शांति के साथ ज्ञापन दे सकते हैं।


लेकिन वह पुतला छीनने से इतने नाराज दिखाई दिये कि आगे पुलिस पुतला लेकर भाग रही थी, पीछे प्रदर्शनकारी महिला-पुरुष। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस संगठन के लोगों ने कहा है कि यदि पुलिस उन पर अनुशासनहीनता की कोई कार्रवाई करेगी तो वह सड़कों पर उतर आएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now